मोटेरा स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले- दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत है

धानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के गुजरात स्थित अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम पहुंचने पर लोगों को संबोधित किया.  इस दौरान पीएम ने कहा कि मेरे दोस्त ट्रंप ने 'नमस्ते ट्रंप' से यात्रा शुरू की. पीएम ने कहा कि आज मोटेरा स्टेडियम में नया इतिहास बन रहा है. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में ट्रंप परिवार का स्वागत है. पीएम ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में ट्रंप का स्वागत है. अपने भाषण में हाउडी मोदी का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा, 'पांच महीने पहले, मैंने  हाउडी मोदी से अपनी अमेरिकी यात्रा शुरू की थी. आज, मेरे मित्र  ट्रम्प अहमदाबाद में नमस्ते ट्रम्प से अपनी यात्रा शुरू कर रहे है.'

पीएम ने कहा, इस कार्यक्रम का जो नाम है- नमस्ते, उसका मतलब भी बहुत गहरा है! ये दुनिया की प्राचीनतम भाषाओं में से एक, संस्कृत का शब्द है.  इसका भाव है कि सिर्फ व्यक्ति को ही नहीं, उसके भीतर व्याप्त दिव्यता को भी नमन है.

कहा कि एक लैंड ऑफ द फ्री है, तो दूसरा पूरे विश्व को एक परिवार मानता है।  एक को स्टैचू ऑफ लिबर्टी पर गर्व है तो दूसरे को, दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा- सरदार पटेल की स्टैचू ऑफ यूनिटी का गौरव है.