India vs New Zealand: कोहली का कमाल, बतौर कप्तान धोनी के इस रिकॉर्ड को छोड़ा पीछे

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को हेमिल्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. विराट कोहली बतौर कप्तान टी-20 इंटरनेशनल में रन बनाने के मामले में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से आगे निकल गए हैं. विराट कोहली ने इस मैच में 25 रन बनाते ही बतौर कप्तान टी-20 इंटरनेशनल में महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. आखिरकार वह 27 गेंदों में 38 रन बनाकर आउट हुए.


कोहली टी-20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए हैं. वहीं धोनी 1112 रनों के साथ चौथे नंबर पर हैं. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन 1148 रनों के साथ दूसरे और दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फॉफ डु प्लेसिस 1273 रनों के साथ पहले नंबर पर हैं.