अजमेर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) का 13 वां संस्करण रविवार को होगा। परीक्षा में देशभर में 28 लाख से अधिक अभ्यर्थी प्रविष्ट होंगे। राजस्थान में अजमेर समेत प्रदेश के सात शहरों में 235 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी।
सीबीएसई द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार पूरे भारत के 110 प्रमुख शहरों के 2935 परीक्षा केंद्रों में केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) का 13 वां संस्करण आयोजित किया जा रहा है। सीटीईटी परीक्षा के लिए कुल 28 लाख 32 हजार 119 उम्मीदवार रजिस्टर्ड किए गए हैं। इनमें प्रथम पेपर के लिए 16 लाख 46 हजार 619 और द्वितीय पेपर के लिए 11 लाख 85 हजार 500 पंजीकृत हैं।
सीबीएसई ने परीक्षा के सुचारू और निष्पक्ष संचालन के लिए 4012 स्वतंत्र पर्यवेक्षकों और 789 बोर्ड प्रतिनिधियों को लगाया है। इसके अलावा, परीक्षा केंद्रों के साथ समन्वय और विभिन्न मुद्दों को हल करने के लिए 118 शहर समन्वयकों को नियुक्त किया गया है। परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
राजस्थान में 235 केंद्रों पर होगी परीक्षा
सीबीएसई की ओर से राजस्थान में अजमेर के अलावा अलवर, जयपुर, कोटा, उदयपुर और जोधपुर में इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए सीबीएसई की ओर से अजमेर में 17 परीक्षा केंद्र, अलवर में 28, बीकानेर में 24, जयपुर में 100, उदयपुर में 21, जोधपुर में 27 और कोटा में 18 परीक्षा केंद्रों पर इस परीक्षा का आयोजन होगा।
दो पारियों में होगी परीक्षा
यह परीक्षा दो पारियों में हाेगी। पहली पारी में सुबह 9.30 बजे से पेपर शुरू होगा,लेकिन अभ्यर्थियों को सुबह 8 बजे से परीक्षा केंद्र पर पहुंचने का निर्देश दिया गया। यह पेपर 12 बजे पूरा होगा। दूसरी पारी दो बजे शुरू होगी। इस पारी के लिए अभ्यर्थियों को 12.30 बजे पहुंचना होगा। यह पेपर 4.30 बजे पूरा होगा।