डाॅ. विनाेद गुप्ता हाॅस्पीटल मे अत्याधुनिक 4 साइज सीटी स्कैन मशीन का उद्घाटन का अायाेजन किया गया। इस मशीन से अब भरतपुर शहर के राेगियाें काे जांच कराने के लिए जयपुर अागरा जाने की अावश्यकता नहीं पडेगी। इसके अलावा हॉस्पीटल में भरतपुर के एकमात्र न्यूरोफिजिशियन डॉ. अंकुर गुप्ता की सेवाएं नियमित रूप से चालू है। उद्घाटन समारोह मेें डॉ. विनोद गुप्ता, डॉ. ऋतु गुप्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
विनाेद गुप्ता हाॅस्पीटल में सीटी स्कैन का हुअा उद्घाटन