गांवों के विकास के लिए आगामी तीस वर्ष की आवश्यकता को देखते हुए प्रत्येक राजस्व गांवों का विलेज मास्टर प्लान तैयार कराया जाएगा। पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास विभाग ने सभी राजस्व गांवों का मास्टर प्लान तैयार करने के निर्देश जारी किए है। जिसमें भविष्य के लिए गांवों में शिक्षा, स्वास्थ्य, आबादी विस्तार, खेल सुविधाएं, पार्क, सरकारी भवनों, सड़कों के निर्माण एवं अन्य विकास कार्य कराने के लिए भूमि का चिन्हीकरण किया जाएगा। विलेज मास्टर प्लान तैयार करने के लिए रूपवास पंचायत समिति में 9 दिसम्बर से 20 दिसम्बर तक प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम सभा की बैठक कर मास्टर प्लान का अनुमोदन किया जाएगा। जिसके लिए संबंधित सरपंच, ग्राम विकास व हल्का पटवारी के साथ प्रत्येक ग्राम पंचायतवार पंचायत प्रसार अधिकारी, जेटीए व अतिरिक्त ग्राम विकास अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है। रूपवास विकास अधिकारी डा. अरविंदसिंह चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने गांवों के विकास की आवश्यकता को देखते हुए आगामी तीस वर्ष के लिए विलेज मास्टर प्लान तैयार करने के लिए बजट में घोषणा की थी। जिसके तहत पंचायतीराज व ग्रामीण विकास विभाग ने प्रदेश के सभी राजस्व गांवों के विकास कराने एवं विभिन्न सामुदायिक एवं जन उपयोगी कार्यों के लिए भूमि का चिन्हीकरण कर मास्टर प्लान तैयार करने के निर्देश दिए है। जिसमें आगामी वर्ष 2050 तक की संभावित आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न क्रियाकलापों के लिए आवश्यक भूमि उपलब्ध कराने के लिए विलेज मास्टर बनाकर भूमि को सेट अपार्ट किया जाना लक्ष्य रखा गया है।
रुदावल. गांव अंधियारी में मास्टर प्लान की तैयारी के लिए ग्राम पंचायत की बैठक हुई।
सुविधाओं और विस्तार के लिए सूची बनाई जाएगी
विलेज मास्टर प्लान में वर्तमान में गांव में उपलब्ध सुविधाओं की सूची बनाकर नजरी नक्शे में दर्शाया जाएगा। साथ ही नक्शे में गांव के नदी, नाले, तालाब, सिवायचक भूमि, चारागाह भूमि को स्पष्ट किया जाएगा। आगामी तीस वर्ष की संभावित जनसंख्या वृद्धि को ध्यान में रखते हुए गांव के विकास के लिए सुविधाओं/विस्तार के लिए आवश्यक भूमि व सुविधाओं की सूची तैयार की जाएगी। साथ ही सुविधाओं व भविष्य की आवश्यकता के लिए प्रस्तावित अतिरिक्त भूमि को भी दर्शाया जाएगा। जिसमें प्रत्येक राजस्व गांव का अलग-अलग मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा।
रूपवास की पंचायतों में 9 दिसम्बर से शुरू होंगी ग्राम सभाएं
विलेज मास्टर प्लान तैयार करने के लिए रूपवास पंचायत समिति में प्रत्येक ग्राम पंचायतवार ग्राम पंचायत व ग्राम सभाओं की बैठक होगी। 9 दिसम्बर को ग्राम पंचायत अंधियारी, बारहमाफी, बरिघा, बहरारेखपुरा, 10 को भवनपुरा, भैंसा, बिनऊआ, चैकोरा, 11 को दांहिनागांव, ढाना, दौरदा, डुमरिया, 12 को फतेहपुर, गहलऊ, इब्राहिमपुर, जटमांसी, 13 जोतरौली, खानसूरजापुर, खांनुआ, खरैरा, 14 को खेडाठाकुर, खुडासा, कुरका, माडापुरा, 16 को महलपुर चूरा, मालौनी, मडौली, मिलस्वां, 17 को मुढेरा, नगला बीजा, नगला तेहरिया, नयागांव, 18 को निभेरा, नौहरदा, औडेलगद्दी, पहाडपुर, 19 को पिचूना, रुदावल, रूद्ध रूपवास, सहना एवं 20 दिसम्बर को सैदपुरा, शक्करपुर, सिर्रोद, उच्चैन में ग्राम सभाओं की बैठक होगी।
गांवों के विकास के लिए बनेगा विलेज मास्टर प्लान, 9 दिसम्बर से शुरू होंगी सभाएं