दौड़ प्रतियोगिता में सतवीर कबड्डी में दादू पैघोर प्रथम

क्षेत्र के पैघोर गांव में कबड्डी और दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन सीडीपीओ महेंद्र अवस्थी के मुख्य आतिथ्य में किया गया। दौड़ एवं कबड्डी प्रतियोगिता में सैकड़ों खिलाड़ियों ने भाग लिया। वीरपाल पहलवान ने बताया कि दौड़ प्रतियोगिता में सत्यवीर सिंह खान पैघोर प्रथम, भीम सिंह दादू द्वितीय, कान्हा दादू तृतीय रहे। वही कबड्डी प्रतियोगिता में दादू पैघोर प्रथम एव इंदु पैघोर द्वितीय रही।